चांडिल : चौका-कांड्रा मार्ग पर चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम मोड़ के समीप हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। बताया गया है कि मृतक रिश्ते में साला-बहनोई थे। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर चौका से कांड्रा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तुलाग्राम मोड़ के समीप अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिया गया। ठोकर मारने के बाद दो युवक काफी दूर तक चक्का के साथ घसीटते चला गया जबकि एक युवक दूर जा गिरा। दुर्घटना इतना दर्दनाक था कि एक युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मृतकों में सरायकेला के नारायणपुर निवासी विदेशी सिंह मुंडा और आदित्यपुर के बेल्डीह निवासी कुश सिंह सरदार शामिल हैं। वहीं दुर्घटना में घायल युवक चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग निवासी रमेश सिंह मुंडा है। घायल युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है। बताया जाता है कि विदेशी सिंह मुंडा अपने बहनोई कुश सिंह सरदार के साथ चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग स्थित अपने फुआ के घर आया था। जबकि रमेश सिंह मुंडा उसके फुआ का लड़का है। रात में खाना खाने के बाद तीनों एक ही बाइक से बेलडीह जाने के लिए निकले थे। इसी क्रम में तुलग्राम मोड़ के समीप चौका-कांड्रा मार्ग पर अज्ञात ट्रेलर द्वारा बाइक में ठोकर मार दी गई। ट्रेलर बाइक पर सवार तीनों युवकों को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसमें साला-बहनोई का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। वहीं बाइक के पीछे बैठे रमेश सिंह मुंडा दूर फेंका गया जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल रमेश सिंह मुंडा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments