Breaking News

हूल क्रांति दिवस पर कई संगठनों ने संथाल विद्रोह के नायक सिद्धो-कान्हू को श्रद्धांजलि On Hul Kranti Diwas, many organizations paid tribute to Santhal rebellion heroes Siddho-Kanhu

गम्हरिया : हूल क्रांति दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा  आयोजित कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह में अहम भूमिका निभाने वाले संथाल विद्रोह के नायक सिद्धो-कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वरीय कांग्रेस नेता फुलकान्त झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़ा गम्हरिया बस्ती स्थित सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संथाल विद्रोह के नायक रहे सिद्ध कान्हू के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इन्हीं की देन है कि हम आज स्वतंत्र रूप से जीवनयापन कर रहे हैं। इनकी कुर्बानी को हमे एक संकल्प में लेने की जरूरत है। वही, राजद कैम्प कार्यालय गम्हरिया में कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रांतीय महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन आंदोलनकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से सीख लेने की अपील किया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मुकेश झा, सुशीता बारीक, श्याम सुन्दर मालाकार, गाजु साव, मो0 खालिद, बबलू यादव, रामेश्वर सिंह यादव, आशुतोष राणा, आनन्द मंडल, राजीव यादव, राजेंद्र यादव, वासुदेव प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा, पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह, बबीता पांडेय, इन्दर सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close