Breaking News

आधुनिक पावर द्वारा साइकिल रैली निकाल व पौधरोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश Modern Power took out a cycle rally and planted saplings, giving a message of environmental protection

चमत्कार से नहीं होगा, केवल माकूल प्रयास से ही किया जा सकता है पर्यावरण का सरक्षण : निर्मल अग्रवाल
गम्हरिया : सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा के पदमपुर स्थित विद्युत उत्पादक कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) में 51वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को कर्मचारियों और ग्रामीणों ने साइकिल रैली निकालकर तथा फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। कंपनी के पर्यावरण विभाग के सौजन्य से निकाली गई साइकिल रैली में कर्मचारियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और करीब पांच किलोमीटर तक साइकिलिंग कर पर्यावरण संरक्षण के नारे भी लगाए। इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कारखाना के निदेशक निर्मल कुमार अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने सर्वप्रथम पौधारोपण कर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण का बचाव किसी प्रकार के चमत्कार से नहीं होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर माकूल प्रयास करने होंगे। क्योंकि मनुष्य के रहने के लिए पूरे ब्राह्मांड में सिर्फ एक धरती ही है, और केवल सामूहिक प्रयास से ही  सुरक्षित रह सकेगी तथा पर्यावरण शुद्ध रह सकता है। इससे पूर्व पर्यावरण विभाग के कमलेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी जरुरी जानकारियां कर्मचारियों संग साझा किया। इस मौके पर उपस्थित कंपनी के अधिकारीयों में एमएन सिंह, राजेश शर्मा, संजीव चौधरी, एनएसपी राव, अमल वैद्य, अजय मनोहर बांगड़े, एसके परवेज, अमित सिंह, डॉ0 जीपी मुर्मू, विकास सिंह, कमलेश कुमार, संजीत सिन्हा, मंजीत सिंह, प्रकाश धर, मनोज आचार्य, अशोक सिंह, अर्जुन सिंह व असद परवेज ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस मौके पर कंपनी की ओर से कर्मचारियों, संवेदकों और उनके परिवार वालो के लिए पोस्टर, कलाचित्र, स्लोगन और रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें जूरी द्वारा चुने गए विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम का संचालन व मुख्य अतिथि का स्वागत कमलेश कुमार झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन विभाग के एसके परवेज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि शर्मा और रणजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close