गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना से कुछ कदम की दूरी पर जेवियर स्कूल मोड़ के पास शुक्रवार को एक स्कूटी (संख्याजेएच05डीसी/7981) सवार युवक ने सड़क की सफाई कर रही महिलाकर्मी को टक्कर मार दिया। उक्त घटना में महिलाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना पाकर खबर संकलन करने पहुंचा पत्रकार उत्तम कुमार द्वारा जब महिला का फोटो लेने के बाद स्कूटी सवार का फोटो लेने लगा तो वह भड़क उठा और पत्रकार के साथ बदसलूकी व मारपीट करने लगा। जब तक लोग उसे रोकना चाहा तब तक वह स्कूटी स्टार्ट कर भाग निकला। इस मामले को लेकर गम्हरिया थाना में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है। घटना की खेरवाल सांवता जाहेरगाढ़ समिति द्वारा निंदा करते हुए दोषी युवक पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
0 Comments