गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी में बीते गुरुवार को भीषण गर्मी में लू लगने से ठेका मजदूर और सुरक्षा गार्ड की हुई मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और जेबीकेएसएस नेताओं ने दोनों शवों को रखकर कंपनी गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कंपनी गेट को पूरी तरह जाम कर दिया गया था। इस मामले में प्रबंधन के समक्ष दोनों मृतक के परिजनों को 25- 25 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की मांग की गई है। लेकर ख़ातियानी भाषा संघर्ष समिति, जेबीकेएसएस के सदस्यों ने कंपनी गेट जमकर दोनों लाशो के साथ प्रदर्शन किया। विदित है कि इससे पूर्व भी बीते शुक्रवार को मुआवजे को लेकर कंपनी परिसर में वार्ता हुई थी जिसमे प्रबंधन द्वारा मृतक की पत्नी को एक वर्ष तक बिना कार्य कराए वेतन देने और उसके बाद नौकरी देने की बात कही गई थी। किन्तु, जेबीकेएसएस नेता और परिजन अपनी मांग पर डटे रहे। इस कारण वार्ता विफल रही थी थी। शनिवार को समाचार लिखे जाने तक गेट जाम जारी था। प्रबंधन की ओर से वार्ता की कोई पहल नही शुरू की गई है। वहीं, गेट जाम की सूचना पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से धरना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments