Breaking News

योग्य लाभुकों को हरहाल में मिले योजनाओं का लाभ- उपायुक्त Eligible beneficiaries should get the benefits of the schemes in any case - DC

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना निर्धारित कर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं, ऐसी योजना जिसमे कार्य प्रगति धीमी पाई गई उनमें सुधारात्मक प्रगति लाने, क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजनाओं के उद्देश्य को पूर्ण करने तथा योजनाओं की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों का निष्पादन कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने को कहा। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क़ृषि विभाग, उद्योग विभाग, श्रम नियोजन, पशुपालन, जेएसएलपीएस, राजस्व, समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में राशन वितरण सुनिश्चित कराने तथा राशन वितरण में अनियमितता सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरान्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला योजना कार्यालय अंतर्गत अनटायर्ड एवं डीएमएफटी मद से संचालित कार्य में तेजी लाने, भूमि प्रतिवेदन सम्बन्धित लंबित मामलों का यथाशीघ्र निराकरण करने का निर्देश भी दिए। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, नियमित स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाने तथा विभिन्न माध्यम से प्राप्त सुचनाओं पर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करनें, वनपट्टा के लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बिना किसी वास्तविक कारण के म्यूटेशन संबंधित मामलों का रिजेक्शन ना हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए। क़ृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने  मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित लाभुकों का केवाईसी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें पूर्व की बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत की उपलब्धता के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए संचालित कार्य में तेजी लाते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत-आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, डीआरडीए निदेशक, आईटीडीए निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी व सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close