●शिलान्यास, उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम की रुपरेखा पर बिंदुवार चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के आगामी 16 जून को राजनगर प्रखंड अंतर्गत फुटबॉल मैदान, मतकामबेड़ा में आयोजित उद्घाटन, शिलान्यास सह परिसम्पति वितरण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त द्वारा राजनगर प्रखंड अंतर्गत फुटबॉल मैदान मतकामबेड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रुप-रेखा को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के आवागमन, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, वाहन पार्किंग, यातायात परिचालन, अग्निशमन दल एवं चिकित्सा दल की उपस्थिति तथा समुचित मात्रा में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति समेत विभिन्न तैयारियों को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
0 Comments