पटमदा : किसी ने खूब कहा है कि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सफलता की सीढ़ी चढ़ते देर नही होती। यह वाक्या चरितार्थ होती है पटमदा के लावा निवासी पेशे से पशु चिकित्सा का काम करने वाले किशोर कुमार तिवारी पर। उन्होंने काफी कठिन परिश्रम से दिन भर काम करते हुए देर रात तक लगन से पढ़ाई कर एलएलबी की फाइनल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर परिवार के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। वहीं उनकी पुत्री काव्यांजलि तिवारी ने मुंह मीठा कर पिता को उनकी सफलता पर बधाई दी। बता दें कि किशोर कुमार तिवारी पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवो में पशु चिकित्सक का काम करके जीवन यापन करते हैं।परिवार किशोर तिवारी ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय तक पढ़ाई छोड़कर जीवन यापन के लिए पशु चिकित्सक का काम करके परिवार का भरण पोषण किया। उन्होंने जल्ला कॉलेज पटमदा से वर्ष 2016 - 19 में हिंदी संकाय में स्नातक की परीक्षा में कॉलेज टॉपर होकर कॉलेज का नाम कोल्हान विश्वविद्यालय में रोशन किया था। उसके बाद जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में एलएलबी में वर्ष 2020 - 23 में नामांकन करवाया। वर्ष 2024 में आयोजित एलएलबी की परीक्षा में उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि एलएलबी करने का उनका पुराना सपना था। किसी भी गरीब या असहाय को कभी भी किसी प्रकार की कानूनी सलाह की जरूरत होने पर उन्होंने उनसे सीधा संपर्क या मोबाइल संख्या 7677088567 पर संपर्क कर सलाह लेने की अपील किया है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments