Breaking News

भाजपा को ठुकराने के लिए राजमहल संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को बधाई-सीपीएम Congratulations to the voters of Rajmahal parliamentary constituency for rejecting BJP - CPM

साहेबगंज : सीपीआई (एम) की  केंद्रीय चुनाव अभियान समिति राजमहल संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए सीपीआई (एम) को वोट देने वाले तमाम वोटरों का अभिनंदन करती है। इस संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा की करारी हार सुनिश्चित करते हुए देश के संविधान और लोकतंत्र की हिफाजत के लिए चल रहे संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इस चुनाव में सीपीएम को पिछली बार मिले मतों से ज्यादा वोट मिले हैं। सीपीआई (एम) को कुल 37 हजार 291 वोट मिले है। एक प्रमाणित तथ्य यह भी है कि सीपीएम के धुंआधार राजनीतिक अभियान से ही भाजपा को पराजित करने में सफलता मिली है। इस बावत एक बयान जारी कर पार्टी के केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष मो0 इकबाल ने कहा है कि सीपीआई (एम) इसी महीने चुनाव नतीजों की विस्तृत समीक्षा कर इस संसदीय क्षेत्र के चिन्हित ज्वलंत मुद्दों पर  लगातार आंदोलन संगठित किए जाने की कार्ययोजना तय कर मैदान में उतरेगी। सीपीआई (एम) इस चुनाव में दिन-रात बिना थके मेहनत करने वाले अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई देती है कि उन्होंने कम साधन और अभाव में भी जबर्दस्त राजनीतिक प्रचार अभियान चलाकर लाल झंडे की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close