Breaking News

पेयजल की समस्या से जूझ रहे कांड्रा मुखीपाड़ा के महिलाओं ने किया प्रदर्शन Women of Kandra Mukhipada protested against the problem of drinking water

गम्हरिया : भीषण गर्मी में पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे कांड्रा स्थित मुखीपाड़ा के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मेंग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां सोलर जलमीनार लगाया गया था। किन्तु, उससे पानी ठीक ढंग से नहीं आ रहा है। वहीं, जलमीनार का नल भी टूट चुका है। इस कारण ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि इस बस्ती में करीब दो सौ लोग रहते हैं जो पेयजल के लिए इसी सोलर जलमीनार पर निर्भर हैं। बताया कि सोलर जलमीनार के समीप और एक नल बनाया गया है जो खराब पड़ा है।  वहां पानी के लिए अहले सुबह से ही लंबी कतार लगी रहती है। बस्ती की महिलाओं ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप में उन्हें पेयजल के लिए आधे किलोमीटर की अधिक पैदल ही जाकर पानी लाना पड़ता है।  उन्होंने बताया कि कांड्रा जलापूर्ति योजना का लाभ भी मुखीपाड़ा के लोगों को अबतक नहीं मिला है। उस योजना के तहत पाइप लाइन से जलापूर्ति हेतु कांड्रा के कई बस्तियों में कनेक्शन दिया गया है। लेकिन, कांड्रा के भट्टी गली, सिपाही कॉलोनी, चपरासी लाइन, मुखीपाड़ा, काली पहाड़ी, लाहकोठी एवं मोहंती होटल से बस स्टैंड स्थित शंकर वस्त्रालय तक पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है।। इस कारण इन बस्तियों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप  से आशा मुखी, बालिका मुखी, नेहा मुखी, वीणा मुखी, दीपाली मुखी, खेरी मुखी, शीतल मुखी, करनी मुखी, सुनीता मुखी समेत कई महिलाएं शामिल थी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close