Breaking News

इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है जिले की चतुर्थ साइंस टॉपर वर्षा नंदी District 4th science topper Varsha Nandi wants to serve the country by becoming an Engineer

गम्हरिया : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की तृतीय और जिले की चतुर्थ टॉपर बनी वर्षा नंदी भी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने प्रतिदिन 8-9 घन्टे मेहनत कर अपनी इस सफलता को हासिल किया है। इंजीनियर बनने के लिए उसने जेईई प्रतियोगिता की तैयारी भी प्रारंभ कर दिया है। गम्हरिया निवासी उसके पिता संजय नंदी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं जबकि माता नीतू नंदी कुशल गृहिणी है। वर्षा नंदी ने बताया कि उसकी इस सफलता में उसके माता-पिता ने काफी सहयोग किया तथा स्कूल के शिक्षकों का भी बेहतर मार्गदर्शन मिला है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close