Breaking News

बड़ा गम्हरिया में तीन दिवसीय भोक्ता पूजनोत्सव रविवार से शुरू, 183 भोक्ता हुए शामिल Three-day Bhokta Puja festival in Bada Gamhariya started from Sunday, 183 Bhokta participated

गम्हरिया : बड़ा गम्हरिया में तीन दिवसीय भोक्ता पूजा का रविवार को शुभारंभ हुआ। शिव भक्त समिति की ओर से आयोजित इस पूजनोत्सव के दौरान कुल 183 भोक्ताओं (श्रद्धालु) ने व्रत रखते हुए स्थानीय शिव बांध में स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना व संकल्प लेकर करीब एक किलोमीटर दंडवत (दंडी) प्रणाम करते हुए बड़ा गम्हरिया के बांकापाड़ा स्थित शिव मंदिर पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर सैकड़ों लोगों ने सड़क की सफाई कर पानी छिड़काव कर भोक्ताओं की सेवा किया। मन्दिर पहुंचकर भोक्ताओं ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किया। इस वर्ष सबसे कम उम्र के भोक्ता 13 वर्षीय बालक बलराम सिंह रहा जबकि सबसे अधिक उम्र के भोक्ता 71 वर्षीय मनोरंजन बेज रहे।
इस मौके पर समिति द्वारा रात्रि में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि इस पूजनोत्सव के दौरान तीन दिनों तक मन्दिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन में मुख्य पुजारी गणेश मुखर्जी, सोमनाथ मुखर्जी, कमेटी के अध्यक्ष भृगुराम पाल, सचिव माथुर दास, कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द दास, तपन चौधरी, बादल दास, मनोरंजन बेज, किशोर बेज, मोहित दास, गणेश मुखर्जी आदि का योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close