Breaking News

कांड्रा, गम्हरिया में हर्षोल्लास के साथ निकाला गया रामनवमी विसर्जन जुलूस, उमड़ा जनसैलाब Ram Navami immersion procession taken out with joy in Kandra, Gamharia

अखाड़ा समिति के सदस्यों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब
गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान जुलूस को देखने क्षेत्र की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान श्री श्री सार्वजनिक अखाड़ा समिति, पूंजीडूंगरी, महावीर अखाड़ा समिति, छोटा गम्हरिया, बजरंग अखाड़ा समिति टायो कॉलोनी समेत कई अन्य अखाड़ा समिति की ओर से विसर्जन जुलूस निकाला गया। विसर्जन जुलूस के क्रम में विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्यों द्वारा कई प्रकार के हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया गया जिसका लोगों ने काफी आनंद उठाया। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर से भी काफी तैयारी की गई थी। क्षेत्र के सभी चौक चौराहों समेत जुलूस के साथ रास्ते में दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस बीच आदित्यपुर, गम्हरिया व कांड्रा थाना प्रभारी समेत जिले के कई अधिकारियों ने भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन जुलूस निकाला गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close