◆प्रशासनिक स्तर से कर ली गई है पूर्ण तैयारी- उपायुक्त
सरायकेला : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार,18 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि इसके लिए सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आगामी 25 अप्रैल तक चलेगी। तत्पश्चात, आगामी 26 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल को निर्धारित की गई है, जबकि मतदान आगामी 13 मई को होना है। विदित है कि सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत लोकसभा की तीन सीटें है जिसमें सिहभूम और खूंटी संसदीय सीट में चौथे चरण में मतदान होना है. जबकि रांची संसदीय सीट में छठे चरण में मतदान होगा। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को रात्रि 12:00 बजे से सभी चेक पोस्ट एक्टिव कर दिए जाएंगे और वहां एसएसटी की टीम की तैनाती कर दी जाएगी। बताया कि प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 431 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि खूंटी लोकसभा अंतर्गत 282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सिहभूम संसदीय सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम कुलदीप चौधरी होंगे, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा के लिए एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति को बनाया गया है। वहीं, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त खूंटी लोकेश मिश्रा होंगे, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त सरायकेला-खरसावां संजय कुमार दास को बनाया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 62 हजार 415 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमे 1 लाख 81 हजार 477 पुरुष मतदाता और 1 लाख 80 हजार 930 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग। इसी प्रकार, खूंटी संसदीय क्षेत्र के खरसावां विधानसभा में कुल 2 लाख 21 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1 लाख 9 हजार 761 पुरुष और 1 लाख 11 हजार 383 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि अन्य मतदाता मतदाताओं की संख्या दो है।
0 Comments