सरायकेला : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक मे उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों के बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय भवन आदि किस तरह है, उन सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी अगले निर्धारित बैठक में कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि किस बूथ का दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है तथा वहां जाने के लिए सडक कैसा है, बूथ के नजदीक उसके आसपास कोई असमाजिक तत्व के लोग तो नही है जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय जिनसे कोई परेशानी होता हो, उसका अवलोकन कर कुछ लोगो का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नम्बर भी कार्यालय को देने को कहा। इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को बताते हुए बूथ का सत्यापन रिर्पोट ससमय देने को कहा। बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments