पटमदा : पटमदा बस्ती में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। संकीर्तन अनुष्ठान को सफल बनाने में पटमदा बस्ती के सभी ग्रामीण सहित युवाओं का विशेष योगदान रहा। संकीर्तन अनुष्ठान में अंतिम दिन पटमदा पंचायत के मुखिया परमेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, ग्राम प्रधान फुलचांद महतो, सुधांशु महतो, पूर्ण सिंह, अजय प्रमाणिक, प्राण कृष्ण महतो,इंद्र नारायण महतो सहित कई लोग शामिल हुए। गांव के सोना प्रमाणिक ने बताया कि इस अनुष्ठान के अंतिम दिन काफी संख्या के बस्ती सहित आसपास के सभी ग्रामों से श्रद्धालु शामिल होकर देर रात तक हरिनाम संकीर्तन का श्रवण किया।
0 Comments