Breaking News

सुगम निर्वाचन अनुश्रवण समिति की बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के सुगमतापूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश Instructions given to ensure easy participation of disabled voters in the meeting of the Sugam Election Monitoring Committee

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सुगम निर्वाचन अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने जिले में चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं का निर्वाचन प्रक्रिया में सुगमतापूर्वक भागीदारी को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर सभी केंद्रों पर सहायक उपकारणों की उपलब्धता एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर सत्यापन करते हुए मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराने, इच्छुक मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के प्रावधान के बारे में जानकरी देकर सूची तैयार करने तथा वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीसी ने बीएलओ, सुपरवाइजर, महिला पर्यवेक्षक, सीआरपी-बीआरपी तथा सम्बन्धित एआरओ, एईआरओ को गांव-टोला चिन्हित कर दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करने, मतदान प्रक्रिया में उनकी सुगमता के अनुरूप आवश्यक सहायक उपकरण मतदान के पूर्व घर पर ही उपलब्ध कराने, जागरूकता उद्देश्य से दिव्यांग मतदाताओं को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने, दिव्यांग मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र वितरण की जांच करने तथा शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा लोकसभा आम निर्वाचन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सुगम मतदान के संबंध में विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने, निर्वाचन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में विशेष गतिशील शिविरों का आयोजन करने, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी हितधारको, पंजीकृत राजनीतिक दलों, चुनाव मशीनरी तथा मीडिया के माध्यम से कराने, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सूचना एवं सुविधा से संबंधित जानकारियां शामिल करते हुए अलग स्वीप प्लान तैयार करने, चुनावी मशीनरी को संवेदनशील बनाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल ई-पिक, ब्रेल वोटर गाइड एवं ब्रेल वोटर स्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता जो स्वेच्छा से सहायता केंद्र पर बीएलओ के साथ मतदानकर्मी के रूप में कार्य हेतु इच्छुक हैं उनको तत्सम्बन्धित कार्य सौंप कर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने, सभी मतदान केन्द्रो पर स्थाई रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वरिष्ठ मतदाताओं के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर अलग कतार की सुविधा सुनिश्चित करने, दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर की उपलब्धता एवं ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा, सी विगिल, वोटर हेल्प लाइन, सक्षम तथा ईसीआई ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला दीपक कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close