◆मेरी जीत का अंतर बढ़ाएगी सरायकेला विधानसभा क्षेत्र- जोबा मांझी
गम्हरिया : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया गया। इस दौरान बालीडीह गांव में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जोबा माझी ने कहा भाजपा विकास विरोधी पार्टी है। यही कारण है कि जनप्रिय नेता हेमन्त सोरेन को बेबुनियाद आरोप में जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है उससे देश के लोगों में गुस्सा है। अपनी जीत का दावा करते हुए जोबा माझी ने कहा मेरी जीत ऐतिहासिक होगी जिसमें सरायकेला विस क्षेत्र जीत के अंतर को बढ़ाने का काम करेगा। इस दौरान गठबंधन दलों के लोगों ने भी जोबा माझी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का निर्णय लिया। इस मौके पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ0 शुभेंदु महतो, उपाध्यक्ष अमृत महतो, छायाकांत गोराई, जगदीश महतो, मंगल माझी, गणेश चौधरी, कांग्रेस नेता देबू चटर्जी, कालीपद सोरेन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments