Breaking News

श्री श्री सार्वजनिक बासंती पूजा कमेटी के 50वीं वर्षगांठ पर निकली गई भव्य कलश यात्रा Grand Kalash Yatra organized on the 50th anniversary of Sri Sri Sarvajanik Basanti Puja Committee

गम्हरिया : गम्हरिया के सतवाहिनी, धीरजगंज में श्री श्री सार्वजनिक वासंती पूजा कमेटी इस बार 50वां वर्षगांठ मना रही है। इस दौरान महासप्तमी के अवसर पर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे 301 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान विधि-विधान के साथ गाजे-बाजे के बीच महिलाएं कलश लेकर पूजन स्थल पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित करते हुए महासप्तमी पूजन किया गया। इस मौके पर सन्ध्या में भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी की ओर से संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कमेटी के संस्थापक सदस्यों में जलधर कुंडू, मोतीलाल चौधरी, अंजन दास, चंचल चक्रवर्ती, हिमांशु दास, सुधांशु दास, प्रीतम चौधरी, गोपाल दास, बादल कुंडू, बकेश्वर सरदार और गोपाल गोराई को सम्मानित किया गया। बताया गया है कि महाअष्ठमी के अवसर पर मंगलवार को बाउल संगीत तथा महानवमी के अवसर पर भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन में कमेटी के संरक्षक सुभाष गोराई, अध्यक्ष बंकिम चौधरी, उपाध्यक्ष शशि भूषण दास, सचिव रुपेश गोराई, सह सचिव कानू किशोर बेरा, उत्पल चौधरी, बकेश्वर पालुई, उज्जवल चटर्जी, गुणाधर दास, सुनील दास, परेश चौधरी, शंभू कर्मकार, कार्तिक दास, प्रकाश मंडल, सागर पलुई, अमित पाल, तापश घोष, धनंजय पाल दास, राहुल दास, बालाराम दास, चिरंजित दास आदि सदस्यों का योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close