Breaking News

कदमा के अविनाश को सीडीएस 2 फाइनल में मिला 56वां रैंक, बनेगा लेफ्टिनेंट Kadma's Avinash got 56th rank in CDS 2 final, will become Lieutenant

जमशेदपुर : यूपीएससी के सीडीएस 2 फाइनल परीक्षा के परिणाम में जमशेदपुर के कदमा निवासी रिजल्ट अविनाश कुमार ने परचम लहराया है। उसने उंक्त परीक्षा में 56वां रैंक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है। अविनाश ने दसवीं तक की पढ़ाई राजेंद्र विद्यालय से की। उसके बाद इंटर की पढ़ाई डीएवी स्कूल बिष्टुपुर से की। इसके बाद वर्ष 2023 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से दर्शनशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई प्रथम श्रेणी से पूरी की। अविनाश के पिता कृष्ण कुमार सिंह एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं जबकि माता रेखा सिंह एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। उन्होंने एक छोटे से गाँव से निकलकर अपने बच्चों की परवरिश बेहतरीन तरीके से करने की चुनौती ली जिसे अविनाश ने पूरा कर दिखाया। अविनाश ने इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता का सबसे महत्वपूर्ण योगदान बताया है। उसने कहा कि माता-पिता के प्रयासों और प्रोत्साहन के बिना वह यह सपना पूरा नहीं कर पाता। अविनाश का चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। इससे पहले उसे देहरादून में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close