Breaking News

केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ मजदूर एकजुट हों- दुलाल भुईयां Workers should unite against the anti-labor policy of the central government - Dulal Bhuiyan

गम्हरिया में झारखंड मजदूर यूनियन की सभा आयोजित
गम्हरिया : झारखण्ड मजदूर यूनियन, सरायकेला खरसावां जिला समिति की आमसभा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गोराई ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां उपस्थित थे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही मजदूर नीति की जमकर आलोचना करते हुए मजदूरों को इसके खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के संविधान को तहस नहस कर मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि देश की 99 प्रतिशत जनता ईवीएम से चुनाव ना कराकर बैलेट से चुनाव कराने की मांग कर रही है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बैलेट से चुनाव नहीं कराने पर तुली है ताकि ईवीएम में गड़बड़ी कर पुनः सत्ता पर काबिज रह सके। उन्होंने मजदूर, किसान समेत देश के युवाओं से अपने संविधान और अपना वजूद बचाए रखने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में झामुमो और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर उन्हें लोकसभा भेजने की अपील किया। सभा मे कार्यकर्ताओं ने जिले मे समिति की स्थापना के ढाई वर्षों के कार्य का आकलन किया गया तथा केन्द्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी चार श्रम कानूनों में संशोधन, मजदूरों के अधिकारों को छीनने तथा ट्रेड यूनियन के अधिकारों को समाप्त कर उद्योगपतियों के हितों की रक्षा के लिए लाए गए बिल के खिलाफ आंदोलन करने तथा आगामी चुनाव में झामुमो और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक को केन्द्रीय उपाध्यक्ष राजेश सामंत, पिंकी सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला महासचिव सनत सिंह सरदार, कोषाध्यक्ष सुरज लोहार, संयुक्त सचिव सागर खणडायत, सचिव सागर महतो, रवि सिंह, वरिष्ठ मजदूर नेता संजय मंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close