गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया स्थित बेबको मोटर्स के सामने गुरुवार की अहले सुबह खड़े हाइवा में कांड्रा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टेलर द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गई। इस दुर्घटना में टक्कर इतना जबरदस्त था कि टेलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक टेलर के केबिन में ही फंसा रह गया। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गैस कटर की टीम बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। उसके बाद गैस कटर से टेलर के केबिन का बॉडी काटकर चालक को काफी देर बाद बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में टेलर चालक का पैर टूट गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई जिससे उंक्त मार्ग पर काफी देर तक यातायात परिचालन प्रभावित रहा।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। उधर हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। विदित है कि आए दिन उक्त मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बाहर से आने वाली बड़ी गाड़ियां जहां-तहां सड़क के किनारे खड़ी रहती है जो दुर्घटना का कारण बन रहा है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments