सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी सोमवार, 25 मार्च को रंगो का त्योहार होली मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस सम्बंध में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया है कि सभी थानों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने होली के मौके पर हुड़दंग करने वालों को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि रंगों का त्योहार प्रेम और भाईचारगी से मनाने का त्यौहार है। यदि इसमें कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से प्रेम और सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील किया है। इससे पूर्व एसपी ने जिलेवासियों को रंगों के इस पवित्र पर्व पर होली की शुभकामनाएं दी।
0 Comments