गम्हरिया : प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक और सेक्टर अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाचक निबन्धक पदाधिकारी सह गम्हरिया के अंचलाधिकारी कमल किशोर द्वारा उन्हें पोस्टल बैलेट, मतदाता सूचना पर्ची, मतदान केंद्र की सुव्यवस्था के अलावा मतदान के पूर्व व मतदान दिवस की गतिविधियों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्रों के वोटरों को ससमय मतदाता सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। इसके लिए आगामी सोमवार से सम्बंधित केंद्रों पर व क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश भी दिया। बताया कि जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदाताओं को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी देते हुए मतदान से होने वाले लाभों के बावत भी जानकारी देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा बीएलओ व पर्यवेक्षकों को अपने अपने मतदान केंद्रों की व्यवस्था यथा पेयजल, शौचालय, विद्युत की स्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया ताकि मतदानकर्मियों को मतदान सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मौके पर सभी सेक्टर अधिकारी, पर्यवेक्षक व बीएलओ उपस्थित थे।
0 Comments