Breaking News

होली में हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर- थाना प्रभारी on hooligans during Holi - Police station in-charge

गम्हरिया : होली पर्व के मद्देनजर गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजू ने किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामना देते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रंगों के इस त्योहार को मनाने की अपील किया। इन मौके पर उन्होंने कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस दौरान गंजिया बराज पर शांति व्यवस्था के लिए होम गार्ड के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वहां गुरुवार से ही एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दौरान लाल बिल्डिंग समेत सभी चौराहों पर विशेष चौकसी की व्यवस्था रखी जाएगी। शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिक आवाज में डीजे नहीं बजाने, जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने तथा होलिका दहन के दौरान विद्युत तार से दूरी बनाकर रखने की अपील आम लोगों से की। कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अतः कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें। कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब थाना को सूचना दी जाय। इससे पूर्व सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूलकांत झा, मुखिया रिंटू देवी, पार्वती सरदार, सविता हांसदा, राजू रजक, डीएन सिंह, सुसेन महतो, सूरज लाल महतो, श्याम सुंदर मालाकार, कविलास यादव, अमरेश ईश्वर,  विकास कुमार, शैलेश तिवारी, कमलदेव राय, माधव महतो, पवन राम, विनय सिंह, मनीष सिंह, गौरी शंकर, सुनीता मिश्रा समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close