Breaking News

तीसरे दिन भी पकड़ में नही आया तेंदुआ, भय के साये में रह रहे लोग Leopard not caught even on third day, people living in fear


बच्चो की सुरक्षा के मद्देनजर  गम्हरिया के कई स्कूलों में दी गई छुट्टी
गम्हरिया : बीते रविवार की सुबह से गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के फेज छह स्थित आरएसबी कंपनी के प्लांट एक में दिखा तेंदुआ अब तक वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है। इसको लेकर उद्यमियों के साथ अब रियाइशी क्षेत्र में रह रहे लोगों में भी दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। इसके बावजूद तेंदुआ उनकी पकड़ में नहीं आया है। औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के अपार्टमेंट्स और बस्तियों में रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं। लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। तेंदुए के खौफ से लोग अपने-अपने फ्लैट या घरों के अंदर कैद हो गए हैं। विगत तीन दिनों से लोग रतजगा कर रहे हैं। रात में भी कुछ घंटों के अंतराल में कई फ्लैटवासी टोली बनाकर पहरेदारी कर पटाखे फोड़ रहे हैं और अन्य लोगों से भी सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। इधर, बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए गम्हरिया क्षेत्र की कई स्कूलों ने कक्षा सस्पेंड कर छुट्टी की घोषणा कर दिया है। गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया इंग्लिश स्कूल, जनता मध्य विद्यालय आदि ने नर्सरी से लेकर दसवीं तक की कक्षा सस्पेंड कर विद्यालय बन्द होने की सूचना अभिभावकों को भेज दिया है। वहीं, वन विभाग की ओर से भी तेंदुआ को लेकर अफवाहों से बचने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है। इस बीच जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से लोगों को एहतिहात बरतने की सलाह देते हुए तेंदुए को पकड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। वन विभाग की ओर से सर्वसाधारण के लिए जारी सूचना में बताया गया है  कि 'बीते 17 मार्च'2024 को गम्हरिया स्थित आरएसबी प्लांट एक कम्पनी में एक तेन्दुआ देखे जाने के बाद वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उक्त अभियान के संपन्न होने तक गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र एवं उसके आस पास अवस्थित सभी औद्योगिक इकाईयों एवं रिहायशी इलाकों में कार्यरत एवं रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि रात्रि के समय अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें तथा अकेले न घूमे। यदि अति आवश्यक होतो 2-3 की संख्या में या चौपहिया वाहन का प्रयोग करें। किसी भी व्यक्ति को यदि तेन्दुए के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो तो अविलम्ब निम्न मोबाईल नं० पर संपर्क कर जानकारी साझा करें।'
इधर, मंगलवार को तेंदुआ औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडिगो मोटर्स में देखे जाने की भी खबर है। तेंदुए के बार बार लोकेशन बदले जाने से रेस्क्यू टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग की ओर से निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।
   1. 9412996824- वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला वन प्रमंडल
2. 9771283269- वन क्षेत्र पदाधिकारी, सरायकेला प्रक्षेत्र
3. 9155573176- वनपाल, देवेन्द्र नाथ टुडु
4. 9956482889- वनपाल, सुनिल कुमार महतो
5. 9608193015- सहायक, प्रेम चन्द्र कुम्भकार

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close