पटमदा : पटमदा प्रखंड के गेरूवाला, कुमीर, चिताईडीह और बामनी गांव में चल रहे 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने शामिल होकर मंदिर में मत्था टेका।इस दौरान उन्होंने हरिनाम का ग्रामीणों के साथ श्रवण करते हुए प्रभु से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का आयोजन काफी श्रद्धापूर्वक किया जाता है। हरिनाम संकीर्तन के आयोजन से पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना रहता हैं। इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments