Breaking News

बाहा पर्व में मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने पैतृक गांव झिलिंगगोड़ा में की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों को दी शुभकामना During the Baha festival CM Champai Soren offered prayers in his native village Jhilingagoda, wished the people of the state

कुलुडीह में करोड़ों की लागत से बने जाहेरथान का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
गम्हरिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत स्थित अपने पैतृक गांव झिलिंगगोडा पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया। इस दौरान सर्वप्रथम वे झिलिंगगोड़ा स्थित जाहेरथान में पूजा अर्चना कर बाहा पर्व में शामिल हुए। इससे पूर्व झिलिंगगोडा मैदान में बने हेलीपैड पर उतरने पर जिला पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अपने पैतृक आवास के पास स्थित जाहेरथान में बाहा पर्व में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला गांजिया बराज के समीप स्थित कुलुडीह पहुंचा। वहां मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने करोड़ों की लागत से नवनिर्मित जाहेरथान का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी पारंपरिक परिधान धारण कर प्रकृति पर्व बाहा बोंगा में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति पर्व बाहा आदिवासी परंपरा संस्कृति का परिचायक है। प्रतिवर्ष इस पूजा का आयोजन कर हम अपने आराध्य के समक्ष आशीष नावते हैं और नए कार्य की शुरुआत करते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेश वासियों को बाहा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के अगुवाई में मुख्य रूप से सचिव अरवा राजकमल, कोल्हान प्रमंडल आयुक्त हरि कुमार केसरी, जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close