Breaking News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का किया समीक्षा District Election Officer reviewed various cells

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर मुख्य रुप से निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, अपर नगर आयुक्त आलोक दुबे, निदेशक डीआरडीए, निदेशक आइटीडीए, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने क्रमवार कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डाक मतपत्र एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, स्वीप कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग आदि की क्रमवार समीक्षा की। साथ ही, संबंधित वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों एवं आगे की कार्य योजना/प्रगति की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वाहन कोषांग की समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों का आंकलन करते हुए वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी तरह के वाहनों का अधिग्रहण वाहन कोषांग द्वारा ही किया जाएगा। इस क्रम में उपायुक्त ने  विधि-व्यवस्था सह सी-विजिल कोषांग को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 15 अप्रैल 2024 तक सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, विभिन्न मतदान केंद्र पर संचालित कार्य में तेजी लाने, सभी एईआरओ को सम्बन्धित क्षेत्र के वोटर अवेयरनेस ग्रुप के साथ बैठक कर उनके दायित्वो से अवगत कराने, लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु वोटर अवेयरनेस ग्रुप को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने, विभिन्न माध्यम से अब्सेंटी वोटर्स के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा सम्बन्धित प्रावधानो के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उपायुक्त नें सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी / कर्मियों के साथ नियमित बैठक कर बेहतर तालमेल स्थापित कर निर्वाचन सम्बन्धित कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close