गम्हरिया : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गम्हरिया के टीजीएस मैदान में चल रहे अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग फाइनल में हजारीबाग को पछाड़ कर बोकारो की टीम विजयी रही। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन पर टाटा स्टील की वीपी एचआर विनीता प्रकाश ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब खुशबू कुमारी पांडेय को प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बुलंद करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वचन दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे है। टाटा स्टील का प्रयास खेलकूद को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल प्रदर्शन कर आप देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस मौके पर टाउन डिविजन के सीनियर मैनेजर संजय सिंह ने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन पर साधुवाद दिया। इस मैच में बोकारो की टीम ने 10 विकेट पर 47.5 ओवर में 292 रन बनाए। जबकि हजारीबाग की टीम 10 विकेट खोकर 32.4 ओवर में मात्र 92 रन पर ही सिमट गई। खुशबू कुमारी पांडेय ने मैच में 117 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम की। इस मौके पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के रोहन सिन्हा, उमा राव, सेलेक्टर निशीकांत मोहंती, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments