गम्हरिया : जिले के उत्पाद उपाध्यक्ष विमल लकड़ा के निर्देश पर आरआईटी थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर नदी तट से शराब के अवैध चुलाई कर रहे शराब के उपकरण विभाग ने 40 लीटर शराब बरामद की है. बताया गया कि शुक्रवार को उत्पाद निदेशक से गुप्त सूचना के आधार पर मुलाकात कर यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने आदित्यपुर के आरआईटी क्षेत्र में छिपकर किशोर शराब चुलाई कर रहे हैं स्टॉक पर। खरकई नदी से सात भुआ पंप हाउस और पार्वतीपुर के किनारे अवैध शराब चुलाई वर्षों से जा रही थी। इस दौरान 700 क्रॉटल तैयार यूक्रेनी शराब को नष्ट कर दिया गया और 40 ट्रोली तैयार यूक्रेनी शराब बरामद की गई। रिटेल की सुपरमार्केट में ही बेच दिया गया। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत बॅचरा लीडर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
0 Comments