आदित्यपुर : आदित्यपुर कॉलोनी स्थित प्रभात नगर के प्रबुद्ध लोगों की जल समस्या समाधान को लेकर एक समीक्षा बैठक बुधवार को प्रभात पार्क के प्रांगण में रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यह तय हुआ कि गुरुवार को मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन से मिलकर वार्ड 17 के लोगों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान सीएम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा जिसमें वार्ड -17 में व्याप्त पेयजल की समस्या के जल्द निराकरण की मांग की जाएगी। बताया गया कि वार्ड-17 के लोग गुरुवार को अपराह्न एक बजे प्रभात पार्क के पास इक्कठा होंगे और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सब एक साथ गांजिया बराज के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि वार्ड -17 में विगत 20 वर्षों से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हई है। बैठक में मुख्य रूप से रामचंद्र पासवान, प्रमोद गुप्ता, विश्वमोहन कुमार, आरएन प्रसाद, एसडी प्रसाद, जवाहर लाल सिंह, शंकर दयाल मिश्रा, बिपिन कुमार शुक्ला, एचआर भट्टाचार्या, राज कुमार, महेश राम, नवल किशोर, शैलेंद्र कुमार, मदन प्रसाद गुप्ता, कैलाश साह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षिका संध्या प्रधान, आरपी राही, अनुज मिश्रा, बीके राय, अरविंद चौरसिया, चंदन कपूर, हरेराम तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, आदि की उपस्थित थे।
0 Comments