जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के दोबारा अध्यक्ष बनने पर आदित्यपुर के समाजसेवियों और सम्मानित बुद्धिजीवियों द्वारा टुन्नू चौधरी को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ाकर और बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आदित्यपुर क्षेत्र के सर्वांगीय विकास के लिए उनसे सहयोग की अपेक्षा रखते हुए विचार विमर्श किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था अस्तित्व की संस्थापिका मीरा तिवारी और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षिका संध्या प्रधान के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस अवसर पर टुन्नू चौधरी ने आदित्यपुर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का वादा किया। साथ ही, वे जनहित से जुड़े मुद्दे से भी अवगत हुए। इस मौके पर महिला समाजसेवी जयंती दास, गवर्नमेंट स्कूल की प्राचार्या ममता झा, अरुण आचार्या, नवीन, सुनील मंडल समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
0 Comments