कांड्रा : बीते मंगलवार की रात कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साधन गुमटी के छत का टीना उखाड़ कर चोरों द्वारा कैश बॉक्स समेत कई सामानों की चोरी कर ली गई। बताया गया है कि कैश बॉक्स में करीब तीन हजार रुपए नकद रखा था। दुकान संचालक साधन महंती ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे गुमटी खोलने गए तो अंदर सभी सामान बिखरा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि दुकान में रखा करीब रखें 15 पैकेट सिगरेट, गुटखा पैकेट समेत कैश बॉक्स को गायब पाया। तत्पश्चात, उन्होंने इसकी सूचना कांड्रा थाना को दी। सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
0 Comments