रांची(Ranchi) : जेएसएससी(JSSC) के माध्यम से आगामी समस्त परिक्षाओं को कदाचार मुक्त, सीजीएल (CGL) परीक्षा में हुई पेपर लीक की सीबीआई जांच तथा समय पर परीक्षा कराने को लेकर झारखण्ड के समस्त छात्र और शिक्षकगण एक बार फिर से आर पार के मूड में आ गए हैं। इसी क्रम में छात्रों द्वारा सरकार और जेएसएससी को एक चेतावनी संदेश के रूप में आगामी 29 फरवरी को एक बहुत वृहद ट्विटर अभियान रखा गया है जिसके HASHTAGS
आचरण जेएसएससी निष्पक्ष परीक्षा और ''नौकरी नही तो बदलेंगे झारखण्ड सरकार'' है। यह ट्विटर अभियान 29 फरवरी को प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा जिसमे झारखण्ड के समस्त छात्र और शिक्षकगण शामिल होंगे। छात्रों और शिक्षको का कहना है कि इस ट्विटर अभियान का सिर्फ एक ही मकसद है कि सरकार और आयोग जल्द से जल्द सारी परीक्षाओं की तिथि प्रकाशित करे और जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई पेपर लीक की सीबीआई जॉच का आदेश दे। साथ ही, साथ एक साफ सुथरी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा का आयोजन यथाशीघ्र कराये। अगर सरकार ऐसा करने में विफल होती है तो बहुत जल्द समस्त छात्र एक राज्यव्यापी छात्र आंदोलन चलाएंगे। साथ ही साथ आगामी चुनाव में सरकार का बहिष्कार भी करेंगे। इस अभियान को सफल बनाने में एगआम फाइटर्स के निदेशक कुणाल प्रताप सिंह, एग्जाम अपडेट से राजेश ओझा, स्टडी विथ स्मृति से स्मृति ऐश्वर्य, कैरियर फाउंडेशन से प्रकाश पोद्दार, झारखंड वारियर से रौशन सिंह, उड़ान अकादमी से अरुण अग्रवाल, झार पाठशाला से रोहित सिंह, हमारा प्लेटफार्म से काजल मंडल, एसवीआई से विशाल पाल, दूबे आईएएस एकेडमी, विनय आईएएस, सत्य नारायण शुक्ला आदि समस्त शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है।
1 Comments
Cbi जांच के साथ up सरकार के तर्ज पर एक महीना के अंदर exam कंडक्ट होना चाहिए
ReplyDelete