Breaking News

एसएस प्लस टू उवि पटमदा में विशेष शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन Special teacher-parent seminar organized in SS Plus Two Uvs Patmada

पटमदा : एसएस प्लस टू उच्च  विद्यालय पटमदा में विशेष शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 मिथिलेश कुमार द्वारा संगोष्ठी का उद्देश्य को बताया गया। मौके पर उपस्थित प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, अभिभावक, जन प्रतिनिधियों एवं मुख्य अतिथि  बीडीओ पियूषा सलीना डोना मिंज द्वारा मतदाता शपथ दिलाकर मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर इएलसी के नोडल शिक्षक कौशलेंद्र कुमार सिंह की ओर से एक क्विज का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावको ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात उन्हें पुरस्कृत किया गया। शिक्षक श्रीमंत के नेतृत्व में प्रोजेक्ट परख के अंतर्गत पूरे वर्ष भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर अभिभावक, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। ईएलसी क्लब द्वारा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित बनाए गए मॉडल के प्रदर्शन ने सभी को प्रेरित किया जिसमे छात्र प्रदीप प्रमाणिक के माडॅल की खूब प्रशंसा की गई। इस मौके पर उन्हें
फाइलेरया रोग के बावत भी जानकारी दी गई और राशिद के सहयोग से दवा वितरण कर शपथ दिलांई गई। मंच संचालन शिक्षिका मिताली बसु व अलपा रौशनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close