★ किया जागृति मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध
आदित्यपुर : आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से उनके जिलिंगगोड़ा स्थित आवास पर मिलकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़lकर कर एवं बुके प्रदान कर मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर
पुरेंद्र नारायण ने मुख्यमंत्री से कहा कि पूरे झारखंड के साथ-साथ सरायकेला विधानसभा क्षेत्र विशेष करके आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को आपसे बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के साथ-साथ जागृति मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया। इस दौरान उनके साथ अधिवक्ता संजय कुमार, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, राजेश यादव, मनोज पासवान, प्रमोद गुप्ता, ओम प्रकाश भगत, प्रमोद कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, देवबचन सिंह, अवधेश कुमार, विशाल राणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
0 Comments