Breaking News

भादूडीह से माधवपुर पश्चिम बंगाल सीमा तक सड़क चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण राशि को लेकर ग्रामीणों का धरना Protest by villagers regarding land acquisition amount for road widening from Bhadudih to Madhavpur West Bengal border

पटमदा : भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजा राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में मंगलवार को जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम माधवपुर क्षेत्र के ग्रामीण खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते हैं और खेती वाली जमीनों को सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अधिग्रहण किया गया है, जिसका मुआवजा अब तक उन्हें नहीं मिला है। ग्रामीण वर्षों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। भाजपा नेता विमल बैठा ने सरकार की इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्षेत्र के विधायक, जनप्रतिनिधि और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीणों की खेती योग्य जमीन  को सरकार ने सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण कर ली है और अब मुआवजे के लिए ग्रामीण और किसान सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। ग्रामीणों के साथ उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन के दौरान एसटी मोर्चा जिला महामंत्री  विजय सोय, प्रदेश प्रवक्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा तहसीन हाशमी,    जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मेराज अहमद, लोबिन माझी, अरुण गोप,अजय कुमार महतो,आनंद महतो, भीम चंद्र मोदक, मधुसूदन महतो, जीतू लाल महतो, नारायण चंद्र महतो, प्रफुल्य गोप, सतीश गोप, सोमनाथ सारंगी, नंदलाल गोप सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close