गम्हरिया : जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के सदस्य गुरुवार को मुख्यमंत्री के पैतृक आवास पर मिलकर उंक्त स्वागत किया। इस दौरान संघ के सदस्यों द्वारा जिलाध्यक्ष सह कोल्हान संयोजक फुलकांत झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई। पीडीएस दुकानदारों द्वारा मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन को दुकानदारों का कमीशन बढ़ाने सम्बन्धी विधेयक कैबिनेट में लाने की मांग भी की गई ताकि इस मंहगाई के दौर में उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके । इस मौके पर मौजूद झमुमो जिला जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो ने भी डीलरों की लंबित मांगों का समर्थन करते हुए इसे पूरा होने की मांग की। इस दौरान सुभाष कारूवा, मनबोध शर्मा, रमेश पंडित, शीतल, विनोद राम समेत कई डीलर भी उपस्थित थे।
0 Comments