गम्हरिया : जेवियर स्कूल गम्हरिया में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एक्सआईटीई कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्रांसिस एस.जे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में फादर कुरुविला एस.जे मौजूद थे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन एस.जे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के किसी भी कोने में जाए,परंतु आप सभी लोगो के दिल में जगह बनाए जिससे लोग आपको जीवन भर याद रखें। साथ ही, आप अपने अच्छे कर्मों से विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करें। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कृष, खुशबू और कनक को विभिन्न संकाय में सर्वश्रेष्ठ एकेडमिक एक्सीलेंस का सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए ऐना,चीयरफुल छात्र में शुभम,अचीवमेंट अवार्ड में कनक एवं मिस जेवियर का पुरस्कार अनामिका बोयपाय को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि विशोई, सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज, शिक्षिका आनंदिता, फरहीन, मौसुमी, सरोज, अमित, गौतम, अनामिका, आकांक्षा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
0 Comments