Breaking News

विश्वकर्मा समाज की बैठक में अधिकार रैली व प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने पर चर्चा Discussion on making the rights rally and Pran Pratistha ceremony successful in the meeting of Vishwakarma Samaj


गम्हरिया : प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत के पूंजीडुंगरी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मा समाज गम्हरिया की एक बैठक दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 18 फरवरी की रांची के मोरहाबादी मैदान में आहूत विश्वकर्मा अधिकार रैली और आगामी 22 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को धूमधाम से सम्पन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उंक्त रैली में जिले से एक हजार से अधिक की संख्या समाज के लोग भाग लेंगे और अपनी मांगो को मजबूती से सरकार के समक्ष रखेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज उस दिन अपने प्रतिष्ठान को बंद रखे और घर से कम से कम एक सदस्य अवश्य रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कहा कि उनके द्वारा रैली के लिए कई एसी बसों तथा गाड़ियों व भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष परमानंद शर्मा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी  22 फरवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर कहा कि इस वर्ष प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में समाज की ओर से महाआरती का आयोजन बनारस के गंगा आरती की तर्ज पर संध्या करीब पांच बजे से आयोजित होगा। उन्होंने सदस्यों को उंक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से जुट जाएं। इस मौके पर मंदिर कमेटी के महासचिव हरिशंकर शर्मा, गंगा प्रसाद शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, अजेश शर्मा, शशि शर्मा, प्रभाकर शर्मा, जीएन शर्मा, धर्मवीर शर्मा, बबलू शर्मा, संतोष शर्मा, आनंद शर्मा समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close