Breaking News

गम्हरिया गुरुद्वारा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बाबा दीप सिंह का जन्मदिवस Baba Deep Singh's birthday was celebrated with devotion in Gamharia Gurudwara

गम्हरिया : गम्हरिया गुरुद्वारा में बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिवस श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम सुखमनी साहिब जी के पाठ की समाप्ति हुई। उसके बाद भाई छाबरा जी ने कीर्तन और कथा द्वारा संगत को गुरुबानी से जोड़ा। इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सह केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे। विगत दिनों दिल्ली में उन्हें अटल तिरंगा सम्मान मिलने पर गम्हरिया गुरुद्वारा कमेटी के स्त्री सत्संग सभा व नौजवान सभा की ओर से संयुक्त रूप से शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार रविंद्र सिंह और सेंट्रल नौजवान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह को 17 बार प्लेटलेट्स दान करने के लिये शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, गम्हरिया निवासी सुखबीर सिंह को समाज में बेहतर कार्य के लिए शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात, गुरुद्वारा परिसर में भव्य लंगर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके आयोजन में गम्हरिया गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान इंदरजीत सिंह, केंद्रीय कमेटी के सदस्य चंचल सिंह, मीत प्रधान डॉ0 अमरजीत सिंह पतवंत सिंह, निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, जसपाल सिंह, नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह कलसी, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजेंद्र कौर, करतार कौर, चरणजीत कौर, अरविंदर कौर समेत सिख समाज के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close