Breaking News

शिक्षा का दीप जलाने वाले आचार्य स्वरूपानन्द अवधूत का निधन Acharya Swaroopanand Avadhoot, who lit the lamp of education, passes away

  फ़ाइल फ़ोटो
गम्हरिया : आनन्दमार्ग गुरुकुल विश्वविद्यालय के उप कुलपति सह आनंदमार्ग प्रचारक संघ के वरिष्ठ आचार्य स्वरूपानंद अवधूत (85) का बुधवार को निधन हो गया। वे बाबा श्री श्री आनन्दमूर्त्तिजी के सहयोगी एवं प्रिय शिष्यों में से एक थे। सिंगापुर के आनन्दमार्गियों के बीच आध्यात्मिक उदबोधन के दौरान ही उनका निधन हो गया। उन्होंने आनन्दमार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी की आध्यात्मिक प्रेरणा एवं विचारों से प्रभावित होकर संन्यास धर्म को आत्मसात किया था। बाद में उनका परिचय आचार्य स्वरूपानन्द अवधूत के नाम के रूप में हुआ। उन्होंने सन 1975 में इंदिरा गांधी सरकार में आपातकाल के दौरान सरकार की दमनकारी नीति से नष्ट किए गए आनंदमार्ग स्कूल व कॉलेजों को पुनः स्थापित किया था तथा आनंदमार्ग के मुख्यालय आनंद नगर में बीएड कॉलेज की स्थापना में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था। विगत दिनों वे सिंगापुर में धर्म प्रचार के लिए गए थे जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन से सरायकेला-खरसावां जिला आनंदमार्ग परिवार के सदस्यों में शोक व्याप्त है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close