Breaking News

हथियाडीह के ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी नेताजी सुभाष अस्पताल का गेट जैम कर विरोध प्रदर्शन Villagers of Hathiyadih protested by jamming the gate of Netaji Subhash Hospital for the second day.


एसडीओ पारुल सिंह के आश्वासन पर शांत हुए आक्रोशित ग्रामीण
आदित्यपुर : बीते सोमवार की देर शाम महिला से छेड़खानी किए जाने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को भी आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाडीह में निर्माणाधीन कॉलेज के निर्माणाधीन नेताजी सुभाष अस्पताल का गेट जाम कर वहां चल रहा कंस्ट्रक्शन काम को बंद कराते हुए धरना प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर सदलबल पहुंची सरायकेला की एसडीओ पारुल सिंह द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों  को समझाया गया उन्होंने आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोषित ग्रामीण शांत हुए। एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों की सूची तैयार कर उनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा लिखित शिकायत की गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। एसडीओ ने बताया कि नेताजी सुभाष अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्ता कर कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जाएगी। बताया कि महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। एसडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना व विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।गौरतलब है कि हथियाड़ीह में निर्माणाधीन नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में काम कर रहा छह मजदूरों ने ड्यूटी से वापस आ रही उंक्त गांव की एक महिला से छेड़खानी किया था। इसी को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए थे और अस्पताल परिसर में धावा बोलकर एक सुरक्षा गार्ड समेत करीब आधार मजदूरों की  पिटाई कर दी थी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close