Breaking News

अपुर पाठशाला और डिवाइन एजुकेशन सेंटर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती Swami Vivekananda's birth anniversary celebrated at Apur Pathshala and Divine Education Center


गम्हरिया : अपुर पाठशाला तथा डिवाइन एजुकेशन सेंटर, गम्हरिया की ओर से स्वामी विवेकानन्द का जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस मौके पर संस्थान के गम्हरिया शाखा सचिव चिन्मय पात्रा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल सन्त ही नहीं, एक महान देशभक्त, वक्ता, विचारक, लेखक और मानव-प्रेमी भी थे। कार्यक्रम को जया चक्रवर्ती ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर शिक्षक जॉय चक्रवर्ती, तपन देवनाथ, जयंत कुमार बोस के अलावा सागर मोदक, संतू कुमार, समीर, प्रिंस, मनमन सिंह, दिव्यांशु रंजन, देवजीत, आकाश, साहिल, बीरेंद्र, सुनील समेठ कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close