गम्हरिया : नए वर्ष के आगमन का लोगों से जश्न मनाकर स्वागत किया। इस दौरान आधी रात से ही लोगो से पटाखा फोड़कर खुशी मनाना प्रारम्भ कर दिया था। वही, कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बड़ा गम्हरिया में भारती कला मन्दिर की ओर से केक काटकर नए वर्ष का आगाज़ किया गया।
इस मौके पर सांस्कतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रसिद्ध कलाकार संजय स्वर्णकार एंड टीम को आमंत्रित किया गया था। उंक्त टीम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीतों का देर रात तक लोगों से आनंद उठाया। इसके आयोजन में कुमार संजय, शरदेंदु शेखर, गुरेश तांती, मनोहर, तिरुमल राव, प्रफुल्ल दास, संजय पांडा, भारती कुमारी समेत अन्य सदस्यों का काफी योगदान रहा। वहीं, नए वर्ष पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान लोगों ने सपरिवार पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किया।
0 Comments