आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड 34 के समाजसेवी संजय कुमार के नेतृत्व में बाबाकुटी आश्रम जाकर विगत एक जनवरी को कार दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया। उन्होंने सभी दिवंगत युवकों के परिवार को 5 - 5 हजार रुपए सहयोग राशि एवं एक-एक दरी प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा आदित्यपुर उनके लिए एक परिवार जैसा है। एक जनवरी की घटना को अत्यंत हृदय विदारक एवं मार्मिक घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक आदित्यपुर के लोग इस घटना के दु:ख से नहीं उबर पाएंगे। आदित्यपुर ने अपने छह नौजवान बेटों को खोया है। उन्होंने कहा कि वे शोक संतप्त परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे। पुरेंद्र नारायण ने कहा कि दिवंगत युवकों के आश्रितों को अपने स्तर से भी नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए सरकार से यह मांग किया कि सभी मृतक के आश्रितों को एक-एक सरकारी नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जाए।इस दौरान फौजी शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, गजेंद्र झा भी मौजूद थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments