Breaking News

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा क्षेत्र हुआ राममय, जगमगाया शहर On the occasion of Ramlala's life consecration, the entire area became Rammay, the city light up


क्षेत्र के मंदिरों में उमड़ी भीड़, कई धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गम्हरिया : अयोध्या में रामलला के प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सोमवार को कांड्रा, गम्हरिया समेत आसपास के सभी मंदिरों में पूजा- पाठ व विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवा झंडों से पट गया था। वहीं, मन्दिरो में दिन भर भक्ति गीत गुंजायमान रहा। पूरा क्षेत्र राममय व भक्तिरस में डूबा रहा। इस अवसर पर मंदिरों में भी प्रातःकाल से भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। इस अवसर पर श्री श्री नवयुवक अखाड़ा समिति, जमालपुर, सतवाहिनी की ओर से बस्ती स्थित हनुमान मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकाल में सर्वप्रथम भगवान राम व हनुमान की पूजा अर्चना के पश्चात मन्दिर कमेटी की ओर से भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान माता सीता, भगवान राम, लक्ष्मण के साथ वीर हनुमान की बने झांकी को पूरे बस्ती में घुमाया गया। इस दौरान भगवा पताका के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। झांकी के बाद मन्दिर में पुजा अर्चना कर श्रद्धालुओ के बीच भोग वितरण किया गया। इसके आयोजन में विहिप नेता सह मन्दिर कमेटी के संरक्षक भगवान सिंह, पंकज सिंह, अनिल प्रसाद, अशोक सिंह, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, अरविंद सिंह, बप्पी दास, राघवेंद्र सिंह, छोटू यादव, चंदन सिंह, अमित सिंह, सुदर्शन प्रसाद समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।


वहीं, जय गोपाल मंदिर कमेटी की ओर से भगवान श्री राम के नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर में शिवपुरी बाबा मंदिर की ओर से पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओ के बीच भोगस्वरूप खिचड़ी और खीर का वितरण किया गया। इसके आयोजन में मंटू दुबे, संजय दूबे, नीलेश कुमार, शिलवन्त त्रिपाठी समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close