गम्हरिया : विगत दिनों आमरण अनशन के दौरान अनशनकारी प्रकाश कुमार राजू की चक्रधरपुर के डीआरएम द्वारा दिए गए आश्वासन को अमलीजामा देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इसी क्रम में कांड्रा स्टेशन पर विगत दो वर्ष पूर्व निर्माण कराए गए शौचालय को बुधवार को आम यात्रियों के सुपुर्द किया गया। इसका उदघाटन कांड्रा स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय ने विधिवत फीता काटकर किया। गौरतलब है कि कांड्रा स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू करने को लेकर विगत 20 जनवरी को पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश राजू के नेतृत्व में आमरण अनशन प्रारम्भ किया था। तत्पश्चात, देर रात्रि डीआरएम अरुण जे.राठौर द्वारा उन्हें यात्री सुविधा एक माह के भीतर बहाल करने का आश्वासन दिया गया था। तत्पश्चात, तीन दिनों बाद ही यात्री सुविधा बहाल करने के कार्य की शुरुआत कर दी गई। इससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू, कांड्रा आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा, बुकिंग इंचार्ज मनोज कुमार सिंह, सीनी रेल थाना निरीक्षक संतोष कुमार, एएसआई नागेंद्र सिंह, श्री निवास, श्याम बाबू यादव, हीरा लाल दे, अजय शुक्ला, महेश कालिंदी, अमित यादव, राहुल यादव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग
उपस्थित थे।
0 Comments