Breaking News

आमरण अनशन के मद्देनजर चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने कांड्रा स्टेशन का निरीक्षण कर अनशनकारी प्रकाश राजू से वार्ता की In view of the fast unto death, Chakradharpur DRM Arun Jatoh Rathod inspected Kandra station and talked to fasting person Prakash Raju


कांड्रा : शनिवार, 20 जनवरी से पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में आयोजित आमरण अनशन के मद्देनजर सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर चक्रधरपुर के रेल डीआरएम अरुण जे.राठौर शुक्रवार की शाम कांड्रा स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांड्रा स्टेशन का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों समेत प्रकाश कुमार राजू से भी स्टेशन की समस्याओं के बावत जानकारी ली। लोगो द्वारा डीआरएम को कोरोना काल से विभिन्न ट्रेनों का ठहराव कांड्रा स्टेशन पर बन्द होने से उत्पन्न समस्याओं और स्टेशन में यात्री सुविधाओं  के अभाव से हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। साथ ही, स्टेशन के समीप पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने, टिकट आरक्षण का समय बढ़ाने,  टिकट काउंटर बढ़ाने आदि की मांग की गई। डीआरएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी कहा 15 मांगों के बारे में गहन मंथन की जाएगी और जो कार्य यहां अति आवश्यक होगा तथा यात्री सुविधा से संबंधित होंगे उसको अति शीघ्र प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनों का ठहराव यहां बन्द है उसपर भी विभाग मंथन कर रही है और जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिप सदस्य पिंकी मंडल, मुखिया शंकरी सिंह, उप मुखिया रीना मुखर्जी, पूर्व उपमुखिया अनिल सिंह, महेश कालिंदी, विनोद सेन, दीपक रजक, राजेश वर्मा समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close